Drishti IAS Current Affairs 16 May 2021 | UPSC PDF
Drishti IAS Current Affairs 16 May 2021 | UPSC PDF
Q.1. किस मीडिया ग्रुप की चेयरपर्सन इंदु जैन का हाल ही में निधन हो गया है ?
Ans. टाइम्स ऑफ इंडिया
Q.2. विश्व में टॉप 10 देशों में रियल टाइम पेमेंट लेन-देन के मामले में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?
Ans. पहले
Q.3. स्टारलिंक कंपनी ने सेटेलाइट से हाई स्पीड इंटरनेट और सिक्योर कनेक्शन के लिए किस कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है ?
Ans. गूगल
Q.4. जर्मनी के बोरुसिया डोर्टमंड ने हाल ही में कौन सी बार घरेलू फुटबॉल लीग का ख़िताब अपने नाम किया है ?
Ans. पांचवी बार
Q.5. नेपाल की राष्ट्रपति विद्या भण्डारी ने केपी शर्मा ओली को कौनसी बार नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है ?
Ans. दूसरी बार
Q.6. भारतीय क्रिकेट टीम के किस पूर्व स्पिर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है ?
Ans. रमेश पोवार
Q.7. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कतर वित्तीय केंद्र प्राधिकरण और किस इंस्टिट्यूट के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी ?
Ans. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया
Q.8. 15 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व परिवार दिवस
Q.9. फोर्ब्स के द्वारा जारी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप - 10 एथलीट में कौन पहले स्थान पर रहा है ?
Ans. कोनोर मैक्ग्रिगोर
Q.10. किस शहर की प्रेरणापुरी ने पहला सर्टिफाइड ग्लूटन फ्री डेयरी आइसक्रीम ब्रांड तैयार किया है ?
Ans. दिल्ली
Amazing Blog! You are providing many facilities to UPSC aspirants. It will help so many students because nowadays current affairs are very essential topic. Thank you so much and keep sharing!
ReplyDeleteUpsc previous years question papers
Current affairs for UPSC
IAS current affairs
IAS parliament current affairs
Current affairs vision IAS