13 March 2021 Current Affairs In Hindi

 13 March  2021 Current Affairs In Hindi


Q.1. हाल ही में 'हेरथ उत्सव' कहाँ मनाया गया है ?

Ans. जम्मू कश्मीर


Q.2. भारत का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर संयंत्र कहाँ बन रहा है ?

Ans. मध्य प्रदेश 


Q.3. यंग ग्लोबल लीडर की 'WEF सूची' में किसे शामिल किया गया है ?

Ans. दीपिका पादुकोण


Q.4. भारत का मुख्य सांख्यिकीविद किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans. जी पी सामंत


Q.5. भगवदगीता का किंडल संस्करण किसने लांच किया है ?

Ans. नरेंद्र मोदी


Q.6. राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद ने किसे 'बैटन ऑफ़ ऑनर' भेंट किया है ?

Ans. किरण बेदी


Q.7. किस देश ने 928 मिलियन अमेरिकी डॉलर के पर्यटन सहायता पैकेज का अनावरण किया है ?

Ans. ऑस्ट्रेलिया


Q.8. ISRO ने किसके साथ मिलकर संयुक्त पृथ्वी अवलोकन मिशन रडार विकसित किया है ?

Ans. NASA


Q.9. किस बैंक ने वियर एन पे' कांटेक्टलेस पेमेंट वियरेबल डिवाइस लांच की है ?

Ans. एक्सिस बैंक


Q.10. किसे IOC के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया है ?

Ans. थॉमस बाक

Comments

Popular posts from this blog

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है

12 February 2021 Current Affairs in Hindi

Oscars 2021 Nominated Film