11 March 2021 Current Affairs in Hindi

 11 March  2021 Current Affairs in Hindi


Q.1. भारत और किस देश के बीच मैत्री सेतु का उदघाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे ?

Ans. बांग्लादेश


Q.2. किस राज्य सरकार ने एक लाख महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है ?

Ans. बिहार


Q.3. 14वें UN क्राइम कांग्रेस का आयोजन कहाँ किया गया है ?

Ans. क्योटो


Q.4.  दो दिवसीय गुड महोत्सव या जौगिरी महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया है ?

Ans. लखनऊ


Q.5. लक्ष्मी नारायण भट्ट का निधन हुआ है वे कौन थे ?

Ans. कवि


Q.6. भारत का सबसे बड़ा किडनी डायलिसिस अस्पताल कहाँ खुला है ?

Ans. दिल्ली


Q.7. पीवी सिन्धु ने BWF स्विस ओपन में कौनसा पदक जीता है ?

Ans. रजत


Q.8. भारत का पहला वन चिकित्सा केंद्र कहाँ खुला है ?

Ans. उत्तराखंड


Q.9. किस राज्य की पुलिस ने आल वीमेन परेड का आयोजन किया है ?

Ans. हिमाचल प्रदेश


Q.10. किस बैंक ने मेंटरिंग प्रोग्राम स्मार्टअप उन्नति शुरू करने की घोषणा की है ?

Ans. HDFC BANK

Comments

Popular posts from this blog

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है

12 February 2021 Current Affairs in Hindi

Oscars 2021 Nominated Film